Rail Wheel Factory Recruitment 2021 | रेल फैक्ट्री में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

Rail Wheel Factory Recruitment 2021: प्रिय दोस्तों अगर आप दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं और 15 वर्ष से अधिक आयु के हैं तो आपके लिए रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. इच्छुक एवं योग उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 13 अगस्त से शुरू कर दिया गया है,

तथा इसका अंतिम तिथि 13 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ें और अधिक जानकारी के लिए रेल व्हील फैक्ट्री (RWF) के आधिकारिक वेबसाइट (rwf.indianrailways.gov.in) पर जाएं और अप्रेंटिसशिप के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें |

Rail Wheel Factory Recruitment 2021

Organization Name रेलवे व्हील फैक्ट्री
Recruitment NameRail Wheel Factory Recruitment 2021
Job NameApprentice
Total Vacancy192
Application ModeOffline
Last Date to Apply13/09/2021
Rail Wheel Factory Recruitment 2021 : Important Dates
  • Application Apply Start Date : 13/8/2021

 

  • Application Apply Last Date: 13/09/2021

 

Rail Wheel Factory Recruitment 2021:Application Fee

सामान्य/OBC/EWS वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 तथा वही आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 निर्धारित किया गया है |

  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा

 

RRB NTPC Exam Fee Refund 2021| Link for correction of bank details to be activated soon

Rail Wheel Factory Recruitment 2021 For Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित किया गया है वही आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी |

 

 

Rail Wheel Factory Recruitment 2021: Qualification 

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में 50 % अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, और साथ ही संबंधित ट्रेड (NCVT) से नेशनल ट्रेड अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |

 

 

Rail Wheel Factory Recruitment 2021: Selection Process

रेल व्हील फैक्ट्री (RWF) ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दसवीं तथा आईटीआई में मिले कूल प्राप्तांक अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को स्टाईपन के रूप में 12,261 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा |

 

 

 Rail Wheel Factory Recruitment 2021: Post Details 
Sr.Noपदों का नाम कुल पदों
1.फिटर85
2.मशीनिस्ट31
3.मैकेनिक (मोटर व्हीकल)08
4.टर्नर 05
5.सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर23
6.इलेक्ट्रीशियन18
7.इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 22
                                                                      कुल पदों192
How to Apply Rail Wheel Factory Recruitment 2021

रेल व्हील फैक्ट्री(RWF) भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग उम्मीदवार ऑफलाइन से आवेदन अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट आउट करा ले और आवेदन पत्र में दिए गए इंफॉर्मेशन को सही तरीके से भरे तथा साथ में अपनी सभी schooling document के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज देBihar Board Inter Merit List 2021

 

Rail Wheel Factory Recruitment 2021: Important Links
📝 Official NotificationClick Here
✍ Sign UPClick Here
🔒 LoginClick Here
📝Application Form DownloadClick Here
🌐 Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *